फेसबुक पर छलका अमृता राय का दर्द, पिछला डेढ़ साल काफी तनावपूर्ण रहा
टीवी पत्रकार अमृता राय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से शादी कर ली. उन्होंने फेसबुक में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल मेरे लिए बेहद तनावपूर्ण रहे. उन्होंने अपने साथ खड़े लोगों को शुक्रिया कहा. उन्होंने फेसबुक में दिग्विजय से प्यार, शादी और अपने फैसले का जिक्र किया. उन्होंने कहा […]
टीवी पत्रकार अमृता राय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से शादी कर ली. उन्होंने फेसबुक में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले डेढ़ साल मेरे लिए बेहद तनावपूर्ण रहे. उन्होंने अपने साथ खड़े लोगों को शुक्रिया कहा. उन्होंने फेसबुक में दिग्विजय से प्यार, शादी और अपने फैसले का जिक्र किया.
उन्होंने कहा मैंने और दिग्विजय सिंह ने हिंदू रिति रिवाज से शादी कर ली है. इस अवसर पर मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जो हाल के कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहे हैं. मेरे लिए पिछला डेढ़ साल काफी तनावपूर्ण और दर्दनाक रहा है.
अमृता ने खुद को साइबर क्राइम का शिकार बताया और कहा कि मेरे साथ अपराधी की तरह व्यवहार किया गया. आगे उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा टिप्णणी पर जबाब देते हुए कहा कि बिना किसी गलती के मुझे सोशल मीडिया पर टारगेट किया गया और मेरे लिए अपमानजनक भाषा का जमकर प्रयोग किया गया. जो लोग खुद प्यार और सम्मान में किसी तरह का भरोसा नहीं करते उन लोगों ने सोशल मीडिया पर मुझे शर्मिंदा करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान मैंने चुप्पी बनाए रखी.
मैं अपने और अपने प्यार (दिग्विजय) के लिए काम के साथ आगे बढ़ती गयी. अमृता ने आगे लिखा है कि मैं जानती हूं कि हम दोनों के बीच उम्र के अंतर पर सवाल उठाया गया है और उठाया भी जाएगा, लेकिन मैं अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हूं और मुझे पता है कि मेरे लिए क्या अच्छा है.
अपने इस फैसले के बारे में अमृता ने लिखा कि हम एक आधुनिक, प्रगतिशील भारत में रहते हैं और संविधान हमें यह इजाजत देता है कि हम अपने जिंदगी के फैसले खुद ले सकें. मैं यह भी जानती हूं कि मेरे इस निर्णय के लिए मेरी मंशा को जिम्मेदार ठहराए जाने की कोशिश की जाएगी.
राज्यसभा की 49 वर्षीय पत्रकार ने कहा कि मुझे दिग्विजय सिंह की संपत्ति नहीं चाहिेए. मैं सिर्फ अपने प्यार के लिए शादी कर रही हूं उन्होंने कहा मैं एक पेशेवर महिला हूं और मैंने अपने करियर में बहुत मेहनत की है और खुद के लिए प्रतिष्ठा बनाई है.
नहीं चाहिए दिग्विजय की संपत्ति
मैं अपने पेशेवर क्षमताओं में विश्वास रखती हूं. किसी भी अन्य महिला की तरह मैं भी अपने दम पर अपनी व्यक्तिगत और पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ अपने कंधे पर उठाती रही हूं और आगे भी उठाती रहूंगी. मैं दिग्विजय सिंह से प्यार के लिए शादी की है. इसलिए, मैंने पहले से ही उनसे सारी संपत्ति और पूंजी अपने बेटे और बेटियों के लिए के नाम ट्रांसफर करने का आग्रह किया है