हुर्रियत का PDP-BJP गठबंधन पर हमला, PDP को केन्द्र का गुलाम बताया

श्रीनगर: हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने आज जम्मू कश्मीर के पीडीपी-भाजपा गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए पीडीपी पर केंद्र का दास होने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी राज्य में भाजपा और आरएसएस को अपनी नीतियां लागू करने में मदद दे रही है. उन्होंने कहा, सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 8:47 PM

श्रीनगर: हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी ने आज जम्मू कश्मीर के पीडीपी-भाजपा गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए पीडीपी पर केंद्र का दास होने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी राज्य में भाजपा और आरएसएस को अपनी नीतियां लागू करने में मदद दे रही है.

उन्होंने कहा, सरकार हालांकि दो पार्टियों की है लेकिन स्थिति ऐसी है कि यहां पीडीपी की कोई भूमिका नहीं है. सिर्फ भाजपा का एजेंडा, आरएसएस का एजेंडा लागू किया जा रहा है तथा उसके लिए पीडीपी का इस्तेमाल किया जा रहा है. वह हैदरपुरा स्थित अपने निवास पर भारत-पाक प्रतिद्वन्द्विता : कारण और समाधान विषयक एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.
हुर्रियत नेता ने कहा कि हालांकि मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सदईद राज्य में विकास के बारे में बात करते हैं लेकिन उन्होंने लोगों के उत्पीडन के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है.
गिलानी ने कहा, सईद स्कूलों, सडकों और विकास के बारे में बात करते हैं लेकिन उन्होंने यहां उत्पीडन के खिलाफ अब तक मुंह नहीं खोला है. उन्होंने अपनी पुलिस, अपनी सेना और अपने प्रशासन द्वारा उत्पीडन के बारे में एक शब्द नहीं बोला है क्योंकि वह विचारों के साथ ही करनी में भाजपा के दास बन गए हैं. वह छह साल तक के लिए सिर्फ अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं और भाजपा जो चाहती है, उसे करने दे रहे हैं.
उन्होंने दावा किया कि सरकार ने 1947 के शरणार्थियों के मुद्दे के हल के भाजपा के एजेंडा को लागू करने का फैसला किया तथा मुख्यमंत्री ने भाजपा के सामने घुटने टेक दिये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने यहां सैनिक कालोनी और कश्मीरी पंडितों के लिए अलग बस्तियां बनाने का भी फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version