पटेल आरक्षण : भाजपा विधायकों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में धरना दिया
अहमदाबाद: भाजपा के विधायक नारायण पटेल ने हालिया आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा पटेल समुदाय के सदस्यों के कथित उत्पीडन के खिलाफ मेहसाणा जिले के उंझा शहर में आज एक दिन का धरना दिया. मेहसाणा जिले में उंझा से विधायक पटेल ने से कहा, मेरे समुदाय के लोगों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के […]
अहमदाबाद: भाजपा के विधायक नारायण पटेल ने हालिया आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा पटेल समुदाय के सदस्यों के कथित उत्पीडन के खिलाफ मेहसाणा जिले के उंझा शहर में आज एक दिन का धरना दिया.
मेहसाणा जिले में उंझा से विधायक पटेल ने से कहा, मेरे समुदाय के लोगों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तथा गलत कारणों से जेल में बंद पटेल समुदाय के सभी सदस्यों की रिहाई की मांगों पर जोर देने के लिए मैं एक दिन के लिए धरना पर बैठा.वह शहर के गांधी चौक इलाके में धरने पर बैठे. उनके साथ समुदाय के करीब एक हजार लोग थे. उन्होंने आरेाप लगाया कि पुलिस ने उनके समुदाय के सदस्यों की पिटायी की और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
यह पूछे जाने पर कि वह भाजपा सरकार का विरोध क्यों कर रहे हैं, चार बार से विधायक ने कहा, यह (प्रदर्शन) सरकार के खिलाफ नहीं है, बल्कि पटेलों के लिए न्याय की खातिर है