लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य को NIA दिल्ली लायी, झूठ पकड़ने वाली परीक्षण करेगी

नयी दिल्ली : पिछले महीने उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के जवानों की बस पर हुए आतंकी हमले के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए शौकत अहमद भट को आज शाम दिल्ली लाया गया. यहां उसके बयानों का वैज्ञानिक विश्लेषण होगा और उसका झूठ पकडने वाला परीक्षण भी किया जाएगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 9:49 PM

नयी दिल्ली : पिछले महीने उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) के जवानों की बस पर हुए आतंकी हमले के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए शौकत अहमद भट को आज शाम दिल्ली लाया गया. यहां उसके बयानों का वैज्ञानिक विश्लेषण होगा और उसका झूठ पकडने वाला परीक्षण भी किया जाएगा. सीसुब पर हुए हमले में दो जवानों की मौत हो गयी थी.

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले भट को एनआईए ने एक सितंबर को गिरफ्तार किया था. लश्कर -ए-तैयबा के दो आतंकियों ने सीसुब के जवानों की बस पर उधमपुर में हमला किया था. एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है. एक आतंकी मोहम्मद नोमान उर्फ मोमिन जवाबी कार्रवाई में मारा गया था और दूसरे आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब को गांव वालों ने जिंदा पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया था.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भट को कल एक अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा जहां से उस पर झूठ पकडने वाला परीक्षण (पोलिग्राफिक टेस्ट) करने की अनुमति ली जाएगी.
पांच अगस्त को हुए इस हमले के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसे हथियार कानून एवं अवैध गतिविधि (निरोधक) कानूक की धाराओें के तहत हिरासत में ले लिया था.
एनआईए का कहना है कि 36 वर्षीय भट लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब, जाहरगम उर्फ मोहम्मद भाई, अबू ओकसा और नोमान को बारामुला जिले के बाबा रेशी से भारत में दाखिल कराने में कथित तौर पर संलिप्त था.
उसे लश्कर-ए-तैयबा का एक सदस्य बताया जा रहा है. इससे पहले एनआईए ने खुर्शीद अहमद को गिरफ्तार किया था जो आतंकियों को दो बार जम्मू लेकर आया था.

Next Article

Exit mobile version