13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाफिज-दाऊद को पकड़ने के लिए मोदी सरकार बना रही है प्लान!

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड ने रविवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर जमकर हमला किया. उन्होंने दाउद इब्राहिम और लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद जैसे भारत के दुश्मनों को शरण देने के लिए पाकिस्तान को चेतावनी दी और कहा भारत अपने दुश्मनों का सफाया करने के तैयार रहता है. राठौड […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड ने रविवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर जमकर हमला किया. उन्होंने दाउद इब्राहिम और लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद जैसे भारत के दुश्मनों को शरण देने के लिए पाकिस्तान को चेतावनी दी और कहा भारत अपने दुश्मनों का सफाया करने के तैयार रहता है. राठौड ने कहा कि यह नहीं सोचना चाहिए कि भारत दाउद इब्राहिम और हाफिज सईद के बारे में सोच नहीं रहा है.

राठौड से जब यह पूछा गया कि सरकार 1993 के मुम्बई विस्फोटों के मुख्य आरोपी दाउद इब्राहिम और भारत में अन्य वांछित सईद के बारे में सरकार क्या कर रही है तो उन्होंने कहा कि हम अपने दुश्मनों का सफाया करने हमेशा तैयार रहते हैं. एक समाचार चैनल पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के दुश्मन जहां कहीं भी हो, उसे यह नहीं सोचना चाहिए कि भारत उसके बारे में कुछ नहीं सोच रहा है. उनसे कहा गया कि मोदी सरकार के 15 महीने बीत गए लेकिन पाकिस्तान में शरण लिए भगोडों के खिलाफ कुछ नहीं किया गया, बजाय डोजियर तैयार करने के. इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘‘साम, दाम, दंड, भेद (सभी तरीकों का उपयोग किया जाएगा).

डोजियर के अलावा अन्य तरीके भी इस्तेमाल किए जाएंगे. जब कभी कुछ होगा, आपको खबर मिल जाएगी. ‘ जब उनसे पूछा गया कि क्या गोपनीय अभियान हो सकता है, तो सेना में कर्नल रहे मंत्री ने कहा, ‘‘हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले इसका प्रचार नहीं होगा. अभियान के बाद, ऐसा हो सकता है या नहीं हो सकता है. यह इस पर निर्भर करता है कि क्या सरकार कहती है कि यह गोपनीय अभियान है या फिर विशेष अभियान है.’ उन्होंने कहा कि गोपनीय अभियान कभी पता नहीं चल सकता लेकिन विशेष अभियान के बारे में उसके पूरा होने पर जानकारी दी जा सकती है. राठौड ने कहा, ‘‘विशेष अभियान उसके हो जाने पर सार्वजनिक किया जाता है. यह सरकार पर निर्भर करता है कि यह कब किया जाए. कौन जानता है कि यह अभी हो रहा है या नहीं हो रहा है. लेकिन यह हो जाने के बाद ही सार्वजनिक किया जाएगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें