नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2014 में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी के सत्ता संभाला और भारत के साथ अन्य देशों के संबंध सुधारने पर जोर दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई देशों का दौरा किया जिसके कारण वह विपक्ष के निशाने पर भी रहे. प्रधानमंत्री के विदेश दौरों को लेकर एक नयी बात सामने आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इन यात्राओं में एक साल में करीब 37 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा सबसे महंगा रहा.
सूचना के अधिकार के तहत इस बात का खुलासा हुआ है. 16 देशों में बने भारतीय दूतावास से मिली जानकारी की माने तो मोदी के दौरों में एक साल में 37.22 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. आपको बता दें कि जून 2014 से जून 2015 के बीच मोदी ने 20 देशों का दौरा किया. इस संबंध में जब जापान, श्रीलंका, फ्रांस और दक्षिण कोरिया ने जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने इनकार कर दिया.
अंग्रेजी अखबार, द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो आरटीआई एक्ट के तहत रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर लोकेश बत्रा ने अलग-अलग दूतावासों में आवेदन करके प्रधानमंत्री के यात्रा खर्चों की जानकारी मांगी थी जिसके बाद यह बात सामने आयी. अखबार की माने तो मोदी की सबसे महंगी यात्रा ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जर्मनी, फिजी और चीन की रही. वहीं मोदी के सबसे कम खर्च वाला दौरा भूटान रहा. यहां कुल 41.33 लाख रुपये खर्च हुए.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोदी और उनके डेलीगेशन के लिए होटल में रहने की व्यवस्था करने पर 5.60 लाख रुपये खर्च हुए जबकि किराए पर कारें लेने में 2.40 करोड़ रुपये खर्च हुए.