नासिक : नासिक कुंभ में शामिल होने पहुंचे वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने ऐसा बयान दिया है, जिसपर राजनीति शुरू हो गयी है. तोगड़िया ने नासिक में कहा कि विहिप नि:संतान हिंदू दंपतियों को डॉक्टरी सेवा उपलब्ध कराने में मदद करेगी. इसके लिए उन्होंने हेल्पलाइन का ऐलान किया. तोगड़िया ने कहा कि अगर दंपती टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिये माता-पिता बन सकते हैं, तो हम उनकी मदद के लिए तैयार हैं.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में हिंदुओं की घटती जनसंख्या चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की संख्या लगातार घट रही है और मुसलमानों की बढ़ रही है. इस सि्थति में वह दिन दूर नहीं, जब मुसलमान इस देश में बहुसंख्यक हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की आबादी 24 प्रतिशत और हिंदूओं की आबादी मात्र 7.50 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों धार्मिक आधार पर की गयी जनगणना जारी की गयी थी. जिसके बाद गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.