VIDEO : पांच साल के बच्चे का सिर फंसा प्रेशर कुकर में, मुश्किल से बची जान
भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल में एक परिवार की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गयी जब पांच साल के बच्चे ने अपना सिर प्रेशर कुकर में डाल लिया हालांकि बाद में बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक बच्चे ने खेल-खेल में अपना सिर प्रेशर कुकर के अंदर डाल लिया जिसके […]
भोपाल : मध्यप्रदेश के भोपाल में एक परिवार की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गयी जब पांच साल के बच्चे ने अपना सिर प्रेशर कुकर में डाल लिया हालांकि बाद में बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक बच्चे ने खेल-खेल में अपना सिर प्रेशर कुकर के अंदर डाल लिया जिसके बाद उसकी जान घंटों तक अटकी रही. यह मामला मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर का है.
यह खबर जब परिवार के लोगों तक पहुंची तो उनके होश उड़ गये. आनन-फानन में परिवार वालों ने इसकी जानकारी आस-पड़ोस में दी जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले युवक ने प्रेशर कुकर को आरी से काटकर बच्चे के सिर को बाहर निकाला. बच्चे को सकुशल देखकर परिवार वालों की जान में जान आयी.
सिर प्रेशर कुकर के बाहर आने के बाद बच्चे की आंखों में आंसू थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए बच्चे के पिता ने कहा कि घर के लोग काम में लगे हुए थे तभी बच्चे ने खेलते समय अपना सिर प्रेशर कुकर में डाल लिया.