कांग्रेस ने कहा, मुलायम अपनी चिंता करें

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को कांग्रेस ने करारा जवाब दिया है. पार्टी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि मुलायम जी को अपनी फिक्र करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सपा के राज में उत्तर प्रदेश में भाजपा का कद बढ़ा है. मनीष तिवारी ने कहा कि लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 11:52 AM

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को कांग्रेस ने करारा जवाब दिया है. पार्टी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि मुलायम जी को अपनी फिक्र करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सपा के राज में उत्तर प्रदेश में भाजपा का कद बढ़ा है. मनीष तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 80 सीटों में से 73 पर जीत दर्ज की है. मुलायम को कांग्रेस की नहीं अपनी चिंता करनी चाहिए.

आपको बता दें कि कल एक कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की साथ ही लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के लिए भी कांग्रेस को ही जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से गत लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला. मुलायम ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी का कोई भविष्य नहीं है. खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले कुछ दलों ने भी लोकसभा चुनाव में भाजपा की परोक्ष रुप से मदद की.

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बने महागंठबंधन से सपा ने पिछले दिनों ही अलग होने की घोषणा की है. पहले इस महागंठबंधन में जदयू-राजद-कांग्रेस और सपा शामिल थे लेकिन सीट बंटवारे से मुलायम खुश नजर नहीं आ रहे थे. इसलिए सपा ने बिहार में अकेले लड़ने का एलान किया.

Next Article

Exit mobile version