देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक युवक का शव बरामद किया गया है, जिसकी हत्या धारदार हथियार से काटकर की गयी है. युवक को काफी निर्मम तरीके से मारा गया है. युवक की आंख निकाल की गयी है. जिस स्थान से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है, वहां दीवार पर हत्या करने वालों ने लिखा है, बहन के साथ रेप किया था, इसलिए कर दी गयी हत्या. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और इस जांच में जुट गयी है कि क्या सचमुच मारा गया युवक रेप के मामले में शामिल है.
गौरतलब है कि देश में प्रतिदिन रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. खासकर गैंगरेप की घटनाएं बढ़ रही हैं. तमाम कड़े कानूनों के बावजूद देश में बलात्कार की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं.