मुंबई : बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड के तीनों आरोपी – इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और उनके ड्राइवर श्यामवर राय को आज अदालत में पेश किया गया. इंद्राणी और उसके ड्राइवर( श्याम) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उधर सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ से बरामद हड्डी के डीएनए टेस्ट से यह बात साफ हो गयी है कि वह शीना बोरा का शव था.
पुलिस हिरासत की मियाद आज खत्म हो गयी थी.शनिवार को बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने तीनों आरोपियों की हिरासत की मियाद उस समय आज तक के लिए बढ़ा दी थी जब अभियोजन पक्ष ने कहा कि उसकी जांच जारी है और अभी एक बड़े क्षेत्र को जांच के दायरे में लेना बाकी है जबकि इंद्राणी जांच के साथ सहयोग नहीं कर रही हैं.
हत्या की गुत्थी के कुछ बचे हुए तारों को संभवत: जोडने के लिए उन्हें वहां ले जाया गया. शीना की मां इंद्राणी को चार बजे से कुछ समय पहले खार पुलिस थाने से वर्ली ले जाया गया जबकि दो अन्य आरोपियों – खन्ना और राय – से खार थाने में पूछताछ की गई. बाद में, इंद्राणी को खार पुलिस थाने वापस लाया गया. पिछले महीने गिरफ्तार किए जाने के बाद इंद्राणी पहली बार अपने घर गई थी. उनके पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी भी अपने आवास पर मौजूद थे. मुखर्जी से इस मामले में काफी पूछताछ की गयी है. इंद्राणी को सुबह करीब साढे ग्यारह बजे खार पुलिस थाने लाया गया जहां जांचकर्ता ने हत्या की गुत्थी को और अधिक सुलझाने के लिए उनसे पूछताछ की. मुखर्जी के वर्ली स्थित आवास में एक घंटे तक चली पूछताछ के दौरान इंद्राणी को उनके चौथे तल पर स्थित घर में ले जाया गया.
उन्हें आवासीय परिसर में एक गैराज की ओर भी पुलिसकर्मियों के साथ जाते देखा गया. पुलिस के मुताबिक वहां शीना के शव को हत्या के दिन रखा गया था. अप्रैल 2012 में शीना की हत्या करने और उसके शव को रायगढ के जंगलों में ठिकाने लगाने के आरोप में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस रायगढ जंगल में बरामद किये गये शीना के कंकाल के अवशेषों के नमूनों की फोरेंसिक जांच के नतीजों का इंतजार कर रही है.