अरविंद केजरीवाल ने की गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे.केजरीवाल ने गृहमंत्री से कई अहम मुद्दों पर बात की और केंद्र से सहयोग की मांग की.इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. दिल्ली सरकार कई ऐसे घोटालों की जांच कर रही है […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे.केजरीवाल ने गृहमंत्री से कई अहम मुद्दों पर बात की और केंद्र से सहयोग की मांग की.इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. दिल्ली सरकार कई ऐसे घोटालों की जांच कर रही है जिस पर केंद्र सरकार आपत्ति जता रही है. सीएनजी घोटाले की जांच को लेकर एसीबी और दिल्ली सरकार के बीच ठनी है.समझा जाता है कि केजरीवाल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सामने यह मुद्दा उठाया है.
केंद्र और राज्य सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर ठनी है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार के आने के बाद से ही केंद्र पर आरोप लगते रहे हैं कि दिल्ली सरकार के कामकाज में उपराज्यपाल के जरिये दखल देने की कोशिश की जा रही है. अरविंद केजरीवाल ने अपनी परेशानी सार्वजनिक करते हुए इस पर विज्ञापन भी जारी कर दिया था. ऐसे में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच हुई मुलाकात को तकरार कम होने की दिशा में उठाया गया बेहद अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है. सीएनजी फिटनेस घोटाला को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच जारी तकरार ताजा है. संभव है कि इस मुलाकात के बाद इस कोई रास्ता निकल पाए.