पुलिस ने इंद्राणी के माता-पिता के घर का दौरा किया
गुवाहाटी: दिसपुर पुलिस ने आज इंद्राणी मुखर्जी के माता-पिता के घर का दौरा किया. इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में आरोपी है.पुलिस कर्मियों के एक दल ने आर. जी. बरुआ रोड स्थित इस दो मंजिले मकान में लगभग 20 मिनट गुजारे और इंद्राणी के माता-पिता के रहने के स्थान और किराए […]
गुवाहाटी: दिसपुर पुलिस ने आज इंद्राणी मुखर्जी के माता-पिता के घर का दौरा किया. इंद्राणी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में आरोपी है.पुलिस कर्मियों के एक दल ने आर. जी. बरुआ रोड स्थित इस दो मंजिले मकान में लगभग 20 मिनट गुजारे और इंद्राणी के माता-पिता के रहने के स्थान और किराए के परिसर को देखा. इस दौरान घर के बाहर पत्रकारों की भीड लगी रही.
पुलिस ने इस संबंध में सूचना देने से इंकार कर दिया और इसे एक नियमित दौरा बताया. इसी बीच ऐसी अपुष्ट खबरें आती रहीं कि इंद्राणी का बेटा मिखाइल बोरा आज दिन के समय वापस लौट सकता है. उसे यहां से पुलिस का एक दल 28 अगस्त को मुंबई ले गया था.
मिखाइल की गैर मौजूदगी में उसके बुजुर्ग नाना-नानी की देखभाल कर रहे उसके दो दोस्तों ने बताया कि वह अभी भी मुंबई में है और उसने अपने नाना-नानी की सेहत के बारे में जानने के लिए फोन किया था.कॉलेज के दिनों में इंद्राणी के सिद्धार्थ दास से संबंध बन गये थे जिससे उसके दो बच्चे शीना और मिखाइल हुए थे.
अपनी पहली शादी के बाद इंद्राणी कोलकाता चली गई थी और अपने दोनों बच्चों को अपनी माता दुर्गा देवी बोरा और पिता उपेन बोरा के पास छोड गयी थी.