24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्राणी ही शीना की मां, डीएनए जांच से हुई पुष्टि : पुलिस

मुंबई : मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया की इंद्राणी ही शीना की मां थी. उन्होंने कहा कि डीएनए रिपोर्ट से स्पष्ट रूप से साबित होता है कि आरोपी इंद्राणी मुखर्जी मृतक शीना बोरा की जैविक मां है . मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया कि इंद्राणी के संपति की जांच होगी. हमारे […]

मुंबई : मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया की इंद्राणी ही शीना की मां थी. उन्होंने कहा कि डीएनए रिपोर्ट से स्पष्ट रूप से साबित होता है कि आरोपी इंद्राणी मुखर्जी मृतक शीना बोरा की जैविक मां है .

मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया कि इंद्राणी के संपति की जांच होगी. हमारे पास एक टीम है जिनमे चार्टड अकाउंटेट, आइ टी कंसल्टेंट और आर्थिक अपराधों के जांच करने वाले विशेषज्ञ शामिल है. जो देश -विदेश में इंद्राणी के संपति की जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि स्टार इंडिया के पूर्व सीइओ का पति पीटर मुखर्जी से पूछताछ जारी है.
गौरतलब है कि पुलिस हिरासत की मियाद आज खत्म हो गयी थी. शनिवार को बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने तीनों आरोपियों की हिरासत की मियाद उस समय आज तक के लिए बढ़ा दी थी जब अभियोजन पक्ष ने कहा कि उसकी जांच जारी है और अभी एक बड़े क्षेत्र को जांच के दायरे में लेना बाकी है जबकि इंद्राणी जांच के साथ सहयोग नहीं कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें