29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए क्यों खास था इकबाल मिर्ची

मुंबई : भारत की सरकार ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुश्‍किलें बढा दी है. 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोपी दाऊद फिलहाल तो पाकिस्तान में है लेकिन उसके गुर्गे अभी भी भारत में सक्रिय नजर आते हैं. सूत्रों के मुताबिक भारत में दाऊद ऑपरेशन इकबाल मिर्ची चलाता था, जिसकी 14 अगस्त 2013 को […]

मुंबई : भारत की सरकार ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुश्‍किलें बढा दी है. 1993 के मुंबई बम धमाकों का आरोपी दाऊद फिलहाल तो पाकिस्तान में है लेकिन उसके गुर्गे अभी भी भारत में सक्रिय नजर आते हैं. सूत्रों के मुताबिक भारत में दाऊद ऑपरेशन इकबाल मिर्ची चलाता था, जिसकी 14 अगस्त 2013 को लंदन में मौत हो गयी थी. उसकी मौत से दाऊद को बड़ा झटका लगा क्योंकि मिर्ची ही उसके कारोबार को हैंडल किया करता था.

मिर्ची ने मुंबई में चार सी फेसिंग प्रॉपर्टी तकरीबन 1000 करोड़ रुपये की बेची थी और इसी पैसे को दोबारा यूरोप में लगाया था. वहीं, इडी ने मिर्ची की कई देशों में प्रॉपर्टी ट्रेक की. उसकी प्रॉपर्टी को ट्रेक करने के लिए इडी विदेशी सरकारों की मदद लेगी. इडी की जांच के घेरे में मिर्ची की विश्व के 10 देशों में 50 दागी संपत्ति है. उसके देश-विदेश में 40 फर्म जांच के घेरे में हैं. भारत की निजी बैंकों में 20 बैंक खाते व कुछ विदेशी बैंकों में भी संपत्त‍ि की जांच कर सकता है इडी. आपको बता दें कि इकबाल मिर्ची मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले विश्व के शीर्ष तस्करों में शामिल था. दाऊद के काले कारोबार का कर्ताधर्ता भी वहीं था. 1994 में भारत ने उसके खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था. वह 1993 में मुंबई बम धमाकों के बाद भारत छोड़कर भाग गया था.

यूएइ में संपत्ति

यूएइ में दाऊद की कथित तौर पर पांच हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है. जांच एजेंसियों ने दाऊद की 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी की पहचान की है. यूएइ सरकार ने कार्रवाई के लिए एक जांच एजेंसी गठित की है. मोदी के दौरे के दौरान बढ़ी बात गत दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएइ के दौरे में दाऊद व आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए बात की थी. उसी दौरान पीएम की मौजूदगी में भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने एक सूची सौंपी थी. यूएइ ने भरोसा दिलाया था कि वह आतंकवाद से कोई समझौता नहीं करेगा.

अब ठिकाना भी बदला : भारतीय खुफिया

एजेंसियों ने दाऊद इब्राहीम के घर को ट्रेक किया था. यह जानकारी सामने आने बाद यह भी खबर आयी थी आइएसआइ ने दाऊद का ठिकाना बदल दिया है. माना जा रहा है कि दाऊद का वर्तमान ठिकाना मुरी इलाके में शिफ्ट किया गया है. इस बीच खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया था दाऊद अब डायमंड के कारोबार में जुड़ गया है.

यूएइ ने शिकंजा कसना शुरू किया

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम पर अब यूएइ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. यूएइ सरकार पिछले हफ्ते से दाऊद की प्रॉपर्टी सीज करने में जुटी है. सूत्रों के अनुसार खुद यूएइ सरकार ने भारत को इसकी जानकारी दी है. हाल में भारत ने यूएइ सरकार को दाऊद इब्राहीम की संपत्तियों का ब्यौरा सौंपा था. वहीं, यूएइ दौरे पर गये प्रधानमंत्री को वहां की सरकार ने विश्वास दि लाया था कि आतंकवाद पर कि सी तरह का समझौता नहीं होगा. बताया जा रहा है कि यूएइ में दाऊद की पांच हजार करोड़ की संपत्ति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें