अहमद जावेद ने संभाला पदभार, बोले शीना हत्याकांड की जांच टीम नहीं बदलेंगे
मुंबई : मुंबईपुलिस कमिश्नरपद से राकेश मारिया को हटाये जाने के बादनये पुलिस कमिश्नरअहमद जावेद ने पुलिस कमिश्नर का पद संभाल लिया है.अहमद जावेद ने मीडिया से कहा कि शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रही टीम को हटाया या बदला नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में ज्वाइंट पुलिसकमिश्नरने भी कहा है कि […]
मुंबई : मुंबईपुलिस कमिश्नरपद से राकेश मारिया को हटाये जाने के बादनये पुलिस कमिश्नरअहमद जावेद ने पुलिस कमिश्नर का पद संभाल लिया है.अहमद जावेद ने मीडिया से कहा कि शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रही टीम को हटाया या बदला नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में ज्वाइंट पुलिसकमिश्नरने भी कहा है कि शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रही टीम को बदला नहीं जायेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किस मामले की जांच किस टीम से करायी जाये यह पुलिस का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि इस केस में सबूत जुटाये गये हैं ताकि इसका ट्रायल चलाया जा सके.
जावेद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा मेरी प्राथमिकता होगी, लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे. महिला और बच्चों की सुरक्षा के साथ पुलिस स्टेशन में अन्य सुविधाओं का विकास हो जिससे आम लोगों की परेशानियां आसानी से सुलझायी जा सके.