अहमद जावेद ने संभाला पदभार, बोले शीना हत्याकांड की जांच टीम नहीं बदलेंगे

मुंबई : मुंबईपुलिस कमिश्नरपद से राकेश मारिया को हटाये जाने के बादनये पुलिस कमिश्नरअहमद जावेद ने पुलिस कमिश्नर का पद संभाल लिया है.अहमद जावेद ने मीडिया से कहा कि शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रही टीम को हटाया या बदला नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में ज्वाइंट पुलिसकमिश्नरने भी कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 3:37 PM

मुंबई : मुंबईपुलिस कमिश्नरपद से राकेश मारिया को हटाये जाने के बादनये पुलिस कमिश्नरअहमद जावेद ने पुलिस कमिश्नर का पद संभाल लिया है.अहमद जावेद ने मीडिया से कहा कि शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रही टीम को हटाया या बदला नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में ज्वाइंट पुलिसकमिश्नरने भी कहा है कि शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रही टीम को बदला नहीं जायेगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि किस मामले की जांच किस टीम से करायी जाये यह पुलिस का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि इस केस में सबूत जुटाये गये हैं ताकि इसका ट्रायल चलाया जा सके.

जावेद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा मेरी प्राथमिकता होगी, लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे. महिला और बच्चों की सुरक्षा के साथ पुलिस स्टेशन में अन्य सुविधाओं का विकास हो जिससे आम लोगों की परेशानियां आसानी से सुलझायी जा सके.

जावेद ने शीना बोरा हत्याकांड पर कहा कि किसी भी जुर्म की जांच में पूरी टीम की अहम भूमिका होती है. इस केस में तो आरोपी पुलिस हिरासत में हैं. इससे साफ है कि जांच को उस स्तर पर ले जाया गया जहां तक इस गंभीर मामले की जांच को पहुंचना चाहिए. अब कानून अपना काम करेगा. ज्ञात हो कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया को उनके पद से हटा दिया गया था. राकेश को प्रमोशन देकर डीजी (होमगार्ड) बनाया गया है. हालांकि उनका प्रमोशन 30 सितम्बर को होना था.

Next Article

Exit mobile version