शीना मामला: खन्ना ने ‘अवैध’ हिरासत को लेकर आवेदन दायर किया

मुंबई : सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी संजीव खन्ना ने आज एक स्थानीय अदालत के समक्ष आवेदन दायर कर आरोप लगाया कि वह ‘गैरकानूनी’ हिरासत में हैं. इसके बाद अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी.खन्ना के वकील श्रेयांश मिठारे द्वारा दायर आवेदन में कहा गया है कि पुलिस को उन्हें सोमवार को अदालत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 5:10 PM

मुंबई : सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी संजीव खन्ना ने आज एक स्थानीय अदालत के समक्ष आवेदन दायर कर आरोप लगाया कि वह ‘गैरकानूनी’ हिरासत में हैं. इसके बाद अदालत ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी.खन्ना के वकील श्रेयांश मिठारे द्वारा दायर आवेदन में कहा गया है कि पुलिस को उन्हें सोमवार को अदालत में पेश करना चाहिए था लेकिन इसकी बजाय उनको कोलकाता ले जाया गया.

मिठारे ने कहा कि रिमांड की मियाद खत्म होने के दिन खन्ना को अदालत में पेश नहीं करना गैरकानूनी हिरासत की तरह है. मजिस्ट्रेट जी आर तौर ने खार थाने से रिपोर्ट मांगी और अब वह इस आवेदन पर 10 सितंबर को सुनवाई कर सकते हैं.
गिरफ्तारी के एक पखवाडे के बाद कल एक स्थानीय अदालत ने मामले की प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी और उनके ड्राइवर श्याम राय को 21 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जबकि खन्ना को कोलकाता की एक स्थानीय अदालत में पेश करने के लिए ले जाया गया. इस मामले के तीनों आरोपियों की पुलिस हिरासत की मियाद कल खत्म हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version