FTII शिक्षक ने 66 घंटों बाद अनशन खत्म किया

पुणे: भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर पैदा हुए गतिरोध के समाधान की मांग को लेकर अनशन कर रहे अस्थायी शिक्षक अभिजीत दास ने आज स्वास्थ्य चिंताओं के कारण करीब 66 घंटे बाद अनशन खत्म कर दिया. भाजपा सदस्य गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 9:35 PM

पुणे: भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद पर अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर पैदा हुए गतिरोध के समाधान की मांग को लेकर अनशन कर रहे अस्थायी शिक्षक अभिजीत दास ने आज स्वास्थ्य चिंताओं के कारण करीब 66 घंटे बाद अनशन खत्म कर दिया.

भाजपा सदस्य गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ करीब तीन महीने से प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एफटीआईआई छात्र संघ (एफएसए) ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों ने दास को अनशन खत्म करने के लिए मनाया.दास इस संस्थान के कला निर्देशन विभाग में अनुबंधित शिक्षक हैं. उन्होंने गतिरोध के समाधान की मांग करते हुए शनिवार को अनशन शुरू किया था.
एफएसए ने एक बयान में कहा, अभिजीत सर का शुगर लेवल रात के समय खतरनाक ढंग से नीचे चला गया था. चिंतित छात्रों और शिक्षकों ने उनको मनाया कि वह जिंदगी जोखिम में नहीं डाले. आखिरकार उन्होंने अपना अनशन 66 घंटे के बाद खत्म कर दिया….यह इस सरकार की अपने नागरिकों के प्रति उदासीनता का एक प्रतीक है. एफएसए ने कल धमकी दी थी कि छात्र अपनी मांगों पर जोर देने के लिए अनिश्चतकालीन भूख हडताल शुरू करेंगे.

Next Article

Exit mobile version