21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FTII अकादमिक परिषद का प्रमुख बनने को कहा गया लेकिन इनकार कर दिया : राजकुमार हिरानी

नयी दिल्ली : फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने आज कहा कि उन्हें फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) की अकादमिक परिषद की अध्यक्षता की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने अपनी पूर्व निर्धारित फिल्मों के कामकाज की व्यस्तता को लेकर इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वह गजेन्द्र चौहान की जगह नहीं ले […]

नयी दिल्ली : फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने आज कहा कि उन्हें फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) की अकादमिक परिषद की अध्यक्षता की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने अपनी पूर्व निर्धारित फिल्मों के कामकाज की व्यस्तता को लेकर इनकार कर दिया.

उन्होंने यह भी कहा कि वह गजेन्द्र चौहान की जगह नहीं ले रहे हैं जो एफटीआईआई की संचालन परिषद के अध्यक्ष हैं. हिरानी ने कहा कि वह शीर्ष फिल्म संस्थान में छाये गतिरोध को खत्म करने की दिशा में मदद करने को इच्छुक हैं.
गौरतलब है कि एफटीआईआई के छात्र रह चुके हिरानी ने मुन्नाभाई एमबीबीएसस, थ्री इडियट्स और पीके सरीखी शानदार फिल्में बनाई हैं. हिरानी की ओर से आज जारी बयान में उन्होंने कहा कि वह मंत्रालय और छात्रों के बीच मौजूद गतिरोध को खत्म करने के लिए बाहर से मदद करना जारी रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें