किसने कहा ”मैं इस्तीफा दे रहा हूं” : राकेश मारिया

मुंबई: मुंबई के पूर्व कमिश्‍नर राकेश मारिया ने अपने इस्तीफे की खबरों का आज खंडन किया है. उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मीडिया में चल रही खबरों में सच्चाई नहीं है. राकेश मारिया ने इस्तीफे के लिए सोचने की बात से भी इनकार किया, उन्होंने कहा ‘किसने कहा मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 8:40 AM

मुंबई: मुंबई के पूर्व कमिश्‍नर राकेश मारिया ने अपने इस्तीफे की खबरों का आज खंडन किया है. उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. मीडिया में चल रही खबरों में सच्चाई नहीं है. राकेश मारिया ने इस्तीफे के लिए सोचने की बात से भी इनकार किया, उन्होंने कहा ‘किसने कहा मैं इस्तीफा दे रहा हूं.’आपको बता दें कि मारिया अपने अचानक तबादले से खुश नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर मारिया शीना बोरा हाईप्रोफाइल हत्याकांड की अगुवाई करते रहेंगे. उनके तबादले के बाद उठ रहे सवाल के बाद सरकार ने यह फैसला मंगलवार को लिया.

शीना बोरा हत्याकांड की जांच कर रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया काफी गंभीर नजर आ रहे थे लेकिन उनके अचानक तबादले के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं हालांकि उनकी निगरानी में ही इस मामले की जांच आगे बढ़ेगी. माना जा रहा है कि इस तबादले पर उठाये गये सवालों के बाद यह फैसला लिया गया है. नये पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद ने भी साफ कर दिया है कि इस हत्याकांड की जांच कर रही टीम में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि शीना हत्याकांड की जांच में जुटे मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का अचानक तबादला कर दिया गया. उन्हें प्रमोशन देकर डीजी होमगार्ड बनाया गया है. मारिया का प्रमोशन 30 सितम्बर को होना था लेकिन अचानक मंगलवार को उनके तबादले से सरगर्मी तेज हो गयी है. मुंबई पुलिस कमिश्नर का पद अब अहमद जावेद संभाला है. इससे पहले वह डीजी (होमगार्ड) थे.

शीना हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया काफी गंभीर दिखायी पड़ रहे थे. उन्होंने पिछले दिनों ही एक अखबार से बात करते हुए कहा था कि मैं शीना हत्याकांड को आरुषि नहीं बनने दूंगा. आपको बता दें कि राकेश मारिया डेढ़ महीने से इस मामले की कमान खुद संभाले हुए थे. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में उनके साथ 6 अधिकारियों की टीम दिन रात-लगी हुई थी.

राकेश मारिया ने अखबार से बात करते हुए कहा था कि यह मुंबई पुलिस की इज्जत का सवाल है. इस केस में मीडिया उनके लिये सबसे बड़ा चैलेंज बन गया है. मीडिया पुलिस के काम में हस्तक्षेप कर रही है. राकेश मारिया इस मामले की जांच 30 सितंबर से पहले पूरा कर लेना चाहते थे क्योंकि उनका प्रमोशन होना था.

नए नियमों के अनुसार सरकार अगर चाहती तो डीजी पद पर उन्हें प्रमोशन देकर मुंबई का कमिश्नर बनाए रख सकती थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सूत्रों की माने तो महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस मुंबई पुलिस आयुक्त से नाराज चल रहे थे. फडणवीस ने कथित तौर पर कहा था कि पुलिस जितना अपना ध्‍यान शीना मर्डर केस सुलझाने में दे रही है उतना ही ध्यान दूसरे मामलों में भी केंद्रीत करना चाहिए. इसी बयान पर हंगामा जारी था जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि शीना बोरा हत्याकांड की जांच के मुखिया राकेश मारिया ही होंगे.

Next Article

Exit mobile version