12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीवी व बाप की शह पर साउदी डिप्लोमेट माजिद साथियों के साथ दोनों नेपाली महिलाओं से करता था रेप

दिल्ली/गुडगांव : गुडगांव में साउदी अरब के डिप्लोमेट से छुडाई गयी 30 व 32 वर्ष की उम्र की दो नेपाली महिलाओं ने दिल दहलाने वाले खुलासे किये हैं. उन्होंने पुलिस के पास दर्ज करायी गयी एफआइआर में कहा है कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर लाया गया और उनके (मां-बेटी) साथ दुष्कर्म किया जाता था. […]

दिल्ली/गुडगांव : गुडगांव में साउदी अरब के डिप्लोमेट से छुडाई गयी 30 व 32 वर्ष की उम्र की दो नेपाली महिलाओं ने दिल दहलाने वाले खुलासे किये हैं. उन्होंने पुलिस के पास दर्ज करायी गयी एफआइआर में कहा है कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर लाया गया और उनके (मां-बेटी) साथ दुष्कर्म किया जाता था. उन्होंने कहा है कि सिर्फ डिप्लोमेट ही नहीं उसके घर पर आने वाले मेहमान भी उसके साथ दुष्कर्म करते हैं. उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं दिया जाता और मारापीटा जाता था. इन दोनों लडकियों को सामाजिक कार्यकर्ता बालाकृष्ण की मदद से रिहा कराया जा सका है. इस मामले में विदेश मंत्रालय ने पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांग है.
नौकरी का झांसा देकर लाया गया था
बालाकृष्ण ने मीडिया को दिये बयान में कहा है कि वे लोग नेपाल भूकंप पीडित हैं और उन्हें नेपाल से नौकरी का झांसा देकर दिल्ली लाया गया था. जहां उन्हें लाने वाले शख्स ने एक दूसरे शख्स को सौंप दिया और फिर उसने उन्हें साउदी अरब के डिप्लोमेट को सौंप दिया.
साउदी डिप्लोमेट उसे कुछ 15 दिन के लिए साउदी अरब भी ले गया और फिर वापस भारत ले आया और यहां लौटने के बाद उनका शोषण शुरू कर दिया गया.
दुष्कर्म पीडित दोनों महिलाओं में एक ने इस संबंध में मीडिया में बयान दिया. उन्होंने कहा है कि जिस आदमी ने हमें साउदी अरब के डिप्लोमेट को सौंपा,उसने बताया कि यह आदमी बहुत अच्छा और तुम्हें बहुत अच्छी सुविधाएं देगा. उन्होंने कहा कि हमें जब अरब से वापस भारत लाया गया तो हमारे शोषण शुरू कर दिया गया. उन्होंने कहा है कि उस डिप्लोमेट के अलावा पांच से छह लोग उसके घर पर आते थे और वे हमारा यौन शोषण करते थे. पीडिता ने बताया है कि विरोध करने पर छूरा दिखा कर धमकाया जाता था.
डिप्लोमेट की पत्नी भी देती थी उसका साथ
इतना ही नहीं उस डिप्लोमेट की पत्नी सारी कहानी जानती थी, पर वह भी उनका साथ नहीं देती और उल्टे उनकी मारपीट करती व प्रताडित करती. वह डिप्लोमेट भारत में साउदी अंबेसी में फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत है. दोनों महिलाएं लगभग तीन महीने पहले उनके संपर्क में आयी थीं, जो शुरुआत में उन्हें जेद्दा ले गया था, जहां आरंभ में तो सबकुछ ठीक चला, लेकिन भारत वापसी के बाद अत्याचार शुरू हो गया. इतना ही नहीं डिप्लोमेट उन्हें चाकू के नोंक पर साउदी नागरिकों के साथ अप्राकृतिक सेक्स के लिए मजबूर करता था.
डीएलएफ फेज 2 में है घर
उस डिप्लोमेट का घर डीएलएफ फेज दो, गुडगांव में है. गुडगांव पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा है. पुलिस ने यह छापामारी तक की, जब नेपाली दूतावास ने भारत सरकार से संपर्क कर इस मामले में मदद की गुहार लगायी. डिप्लोमेट पर बलात्कार का केस दर्ज कर लिया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हमने इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इस पूरे कृकृत्य में डिप्लोमेट का पिता भी संलिप्त था. पर, उसकी पत्नी व पिता दिल्ली से बाहर जाने के लिए पहले ही फ्लाइट पकड चुके हैं.
एक लाख में हुआ था सौदा
दोनों महिलाएं क्रमश: नेपाल के बनगुलुंग और विराटनगर जिले की हैं. दलालों ने प्रत्येक का एक-एक लाख रुपये में सौदा किया था. दलाल ने उसे दिल्ली के दूसरे एजेंट को बेचा, फिर उसने डिप्लोमेट को. इस मामले का खुलासा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व मैती नेताल के अध्यक्ष बाल कृष्ण ने उस डिप्लोमेट का नाम माजिद बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें