डी़जी स्तर की वार्ता के लिए पाकिस्तानी शिष्टमंडल भारत पहुंचा
अमृतसर: पाकिस्तान का एक 16 सदस्यीय शिष्टमंडल दोनों देशों के बीच कल से होनी वाली महानिदेशक (डीजी) स्तर की वार्ता में हिस्सा लेने के लिए आज यहां पहुंचा. दोनों देशों के बीच ऐसी बैठक डेढ़ वर्ष से अधिक समय के अंतराल पर हो रही है, जिसमें संघर्षविराम के उल्लंघन और सीमापार से घुसपैठ जैसे महत्वपूर्ण […]
अमृतसर: पाकिस्तान का एक 16 सदस्यीय शिष्टमंडल दोनों देशों के बीच कल से होनी वाली महानिदेशक (डीजी) स्तर की वार्ता में हिस्सा लेने के लिए आज यहां पहुंचा. दोनों देशों के बीच ऐसी बैठक डेढ़ वर्ष से अधिक समय के अंतराल पर हो रही है, जिसमें संघर्षविराम के उल्लंघन और सीमापार से घुसपैठ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी.
पाकिस्तानी पक्ष का नेतृत्व रेंजर्स के महानिदेशक (पंजाब) मेजर जनरल उमर फारुक बुर्की कर रहे हैं और आज अटारी बाघा भूमि सीमा पर पंजाब फ्रंटियर के सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ कमांडर ने उनकी अगवानी की.वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, पाकिस्तानी शिष्टमंडल के सदस्य 12 बजकर 35 मिनट पर भारतीय क्षेत्र में आए. बुर्की को भारतीय सीमा गार्डो ने पारंपरिक तौर पर सलामी और गार्ड आफ आनर पेश किया. शिष्टमंडल बीएसएफ के विशेष विमान से दिल्ली आयेगा.
इस स्तर पर पिछली बैठक लाहौर में दिसंबर 2013 में हुई थी
पाकिस्तान ने दोनों देशों के सीमा रक्षक बलों की बैठक आयोजित करने के भारत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक उस समय रद्द हो गई थी जब भारत ने यह स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज की एनएसए स्तर की बातचीत के लिए भारत आने के दौरान कश्मीरी अलगाववादियों और अजीज के बीच कोई बैठक नहीं होनी चाहिए