13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना ने हिन्दुओं की जनसंख्या बढ़ाने की वकालत करने वालों की निंदा की

मुंबई : कट्टर हिन्दुत्व की राजनीति करने वाले शिवसेना इन दिनों कुछ अलग स्टैंड ले रही है. कल शिवसेना ने जैन धर्म के लोगों के पर्व को देखते हुए मीट पर लगे बैन का विरोध किया था. वहीं आज हिन्दू धर्म को मजबूत करने के लिए हिन्दुओं से अपनी जनसंख्या बढाने का अनुरोध करने वाले […]

मुंबई : कट्टर हिन्दुत्व की राजनीति करने वाले शिवसेना इन दिनों कुछ अलग स्टैंड ले रही है. कल शिवसेना ने जैन धर्म के लोगों के पर्व को देखते हुए मीट पर लगे बैन का विरोध किया था. वहीं आज हिन्दू धर्म को मजबूत करने के लिए हिन्दुओं से अपनी जनसंख्या बढाने का अनुरोध करने वाले भाजपा सांसदों पर कटाक्ष करते हुए सत्तारूढ गठबंधन में घटक दल शिवसेना ने सरकार को याद दिलाया कि भारत की दयनीयता के पीछे अत्यधिक जनसंख्या एक कारक है और इस तरह के विचारों का समर्थन नहीं किया जा सकता.

कुछ साधुओं और भाजपा सांसदों ने मुसलिम को कडी चुनौती देने के लिए हिन्दुओं के लिए चार शादियों तथा अधिकतम संभव बच्चों का समर्थन किया है. शिवसेना ने आज अपने मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में कहा, इस तरह के बयानों पर हम टिप्पणी करें इसके बजाय, या तो वरिष्ठ भाजपा नेताओं या सरकार को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. केवल जनसंख्या बढाकर मजबूती नहीं लाई जा सकती. पार्टी ने कहा कि परिवार नियोजन कानूनों को कठोर करने के लिए आरएसएस को सरकार पर दबाव बनाना चाहिए.
विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगडिया पर नासिक के कुंभ मेले से संबंधित हाल की उनकी कथित टिप्पणियों को लेकर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि एक ओर छोटा परिवार, सुखी परिवार जैसे नारों का प्रचार किया जाता है, जबकि दूसरी तरफ चार पांच बच्चों की वकालत वाले बयान दिये जाते हैं.
शिवसेना के अनुसार, तोगडिया ने हाल में नासिक में संवाददाताओं से कहा था, हम उन हिन्दू परिवारों के लिए हेल्पलाइन शुरू करेंगे जिनके बच्चे नहीं हैं. हम इन परिवारों का इलाज कराएंगे और उन्हें चार बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करेंगे. इन बयानों की आलोचना करते हुए संपादकीय में कहा गया, हम फिलहाल भारत में जनसंख्या विस्फोट से निपट रहे हैं. हमारी दयनीयता के लिए अत्यधिक जनसंख्या एक कारण है. बढती जनसंख्या बेरोजगारी और गरीबी पैदा करती है. गौरतलब है कि भाजपा सांसद साक्षी महाराज तब विवादों के घेरे में आ गये थे जब इस साल के शुरू में उन्होंने हिन्दुओं महिलाओं से कम से कम चार बच्चे पैदा करने का आह्वान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें