दुष्कर्म के आरोपी साऊदी राजनयिक ने कूटनीतिक संधि को बनाया हथियार, पुलिस कार्रवाई का विरोध

नयी दिल्ली : नेपाल की दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपी एक सउदी राजनयिक ने आज विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और गुडगांव पुलिस द्वारा उनके आवास पर की गयी कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे वियना समझौते का उल्लंघन बताया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सउदी अरब के दूतावास में प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 7:05 PM

नयी दिल्ली : नेपाल की दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोपी एक सउदी राजनयिक ने आज विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और गुडगांव पुलिस द्वारा उनके आवास पर की गयी कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे वियना समझौते का उल्लंघन बताया.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सउदी अरब के दूतावास में प्रथम सचिव दर्जे के अधिकारी ने विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव थांगलुरा दारलोंग से मुलाकात की और पुलिस के उनके घर में प्रवेश पर विरोध जताया.सूत्रों के अनुसार, ‘‘राजनयिक ने अपने घर में हरियाणा पुलिस के घुसने पर विरोध जताया और कहा कि यह सभी कूटनीतिक समझौतों का उल्लंघन करते हुए किया गया.’’संयुक्त सचिव ने उन्हें बताया कि पुलिस को यह नहीं पता था कि यह एक राजनयिक का घर है और वे केवल इन खबरों के आधार पर कार्रवाई कर रहे थे कि वहां दो नेपाली महिलाओं को उनकी इच्छा के खिलाफ रखा गया है और उनके साथ बदसलूकी की जा रही है.
इस बीच सउदी अरब के दूतावास ने एक बयान जारी कर राजनयिक के खिलाफ यौन उत्पीडन के आरोपों को ‘झूठा’ करार दिया.दूतावास ने कहा, ‘‘दूतावास मजबूती से इस बात पर जोर देता है कि ये आरोप गलत हैं और साबित नहीं हुए हैं.’’ दूतावास ने आगे कहा कि विदेश मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में इस बात को लाया गया है कि जांच पूरी होने से पहले मीडिया ब्रीफिंग अनुचित है.

Next Article

Exit mobile version