13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच डीजी स्तर की वार्ता शुरू, आतंकवाद, युद्धविराम, घुसपैठ प्रमुख मुद्दा

नयी दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच डीजी स्तर की तीन दिवसीय वार्ता आज से यहां शुरू हो गयी. इस बैठक में भारत की ओर से बार्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) व पाकिस्तान की ओर से पाक रेंजर के प्रतिनिधि शामिल हैं. इस बैठक में भारत पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही घुसपैठ व युद्धविराम संधि […]

नयी दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच डीजी स्तर की तीन दिवसीय वार्ता आज से यहां शुरू हो गयी. इस बैठक में भारत की ओर से बार्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) व पाकिस्तान की ओर से पाक रेंजर के प्रतिनिधि शामिल हैं. इस बैठक में भारत पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही घुसपैठ व युद्धविराम संधि के उल्लंघन सहित सीमा पार आतंकवाद को मुद्दा बनायेगा और पाकिस्तान की उसका असली चेहरा दस्तावेजों के आईने में दिखायेगा. ध्यान रहे कि भारत के सुरक्षा बलों ने हाल के दिनों में पाकिस्तान के दो आतंकी की जिंदा पकडा है.

इस बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व बीएसएफ के महानिदेशक डीके पाठक व पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशक मेजर जनरल उमर फारुक बर्की कर रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच यह वार्ता 12 सितंबर तक चलेगी.

इस बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इस बातचीत के माध्यम से सीमा पर दोनों देशों के बीच जारी तनाव में कुछ हद तक कामयाबी लाने में सफलता मिलेगी. दरअसल, पाकिस्तान 1972 में हुए उस शिमला समझौते का लगातार उल्लंघन कर रहा है, जिसके तहत सीमा पर शांति बनाये रखने व द्विपक्षीय वार्ता के जरिये सारे विवादों को उलझाने का करार किया गया है.
वह बार-बार यूएनओ में अब कश्मीर व सीमा विवाद के मुद्दे को उठा रहा है और यूएनओ सहित दूसरे देशों से हस्तक्षेप की अपील कर रहा है, लेकिन उसे विभिन्न पक्षों ने हमेशा यही कहा है कि यह समस्या द्विपक्षीय है और दोनों देशों को आपसी बातचीत से ही मामला सुलझाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें