त्रिशूर : केरल में महिला जनसंख्या की तादाद अभी भी पुरुष जनसंख्या के मुकाबले अधिक है. 2001-2011 के दौरान लिंग अनुपात में 26 अंकों का सुधार हुआ. इस लिहाज से राज्य में प्रति 1000 पुरु षों के मुकाबले महिलाओं की संख्या 1084 दर्ज की गयी है. हालांकि, इसी दशक के दौरान जनसंख्या की रेट में गिरावट दर्ज की गयी.
2001 में जनसंख्या बढ़ोतरी का रेट, जहां 9.43 प्रतिशत था, वहीं अब यह कम हो कर 4.91 रह गया है. राज्य की कुल जनसंख्या फिलहाल तीन करोड़ 34 लाख के करीब है. इनमें महिलाओं की संख्या करीब एक करोड़ 60 लाख और महिलाओं की संख्या करीब एक करोड़ 73 लाख के आसपास है.