नयी दिल्ली : मणिपुर में सैन्यकर्मियों पर जघन्य हमले के तीन महीने बाद एनआईए ने विद्रोही नगा समूह एनएससीएन :के: के प्रमुख एस एस खापलांग के बारे में सुराग देने वाले को सात लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. एनएससीएन के को मणिपुर में सैन्यकर्मियों की कथित तौर पर हत्या का जिम्मेदार माना जाता है.
इस घटना में 18 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. एनआईए ने एनएससीएन (के) की सशस्त्र इकाई के स्वयंभू प्रमुख निकी सूमी पर भी 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की. समझा जाता है कि सूमी ने चार जून को विद्रोहियों के एक समूह का नेतृत्व किया था और मणिपुर के चंदेल जिले में सैन्यकर्मियों पर हमला किया था.
एनआईए के बयान में कहा गया है, ‘‘ एस एस खापलांग एनएससीएन (के) समूह का प्रमुख है और निकी सूमी के पास उस समूह की सशस्त्र इकाई का प्रभार है. वे 26 मार्च को कोहिमा के इंदिरा गांधी स्टेडियम में असम राइफल्स पर हमला करने के निर्णय और उसके बाद चार जून को चंदेल जिले में 6 डोगरा रेजिमेंट के काफिले समेत सशस्त्र बलों पर हमला करने के निर्णय में शामिल था.”