विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब के दूतावास से दुष्कर्म मामले में सहयोग मांगा

नयी दिल्ली : सऊदी अरब के राजनायिक द्वारा नेपाल के दो युवती से बालात्कार का मामला उलझता जा रहा है. भारत सरकार के लिए दुविधा की स्थिति बनी हुई है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब के दूतावास से इस मामले को सुलाझने के लिए सहयोग मांगा है. गौरतलब है कि भारत सरकार हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 7:35 PM

नयी दिल्ली : सऊदी अरब के राजनायिक द्वारा नेपाल के दो युवती से बालात्कार का मामला उलझता जा रहा है. भारत सरकार के लिए दुविधा की स्थिति बनी हुई है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब के दूतावास से इस मामले को सुलाझने के लिए सहयोग मांगा है.

गौरतलब है कि भारत सरकार हाल ही के दिनों में सऊदी अरब के साथ संबंध मजबूत करने के लिए कदम उठाये थे. वहीं दूसरी ओर नेपाल सार्क देश का सदस्य है. पड़ोसी देश होने के कारण भारत और नेपाल के बीच घनिष्ठ संबंध है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा सऊदी अरब के राजदूत को जांच में सहयोग के लिए संदेश भेजवा दिया गया है.
इधर आज घटना के विरोध में महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आज सउदी अरब के दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर उसके उस राजनयिक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जिसने नेपाल की दो महिलाओं को गुडगांव के अपने फ्लैट में कैद कर उनसे बलात्कार किया.
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमन्स एसोसिएशन की कार्यकर्ताओं ने राजनयिक के खिलाफ नारे लगाए और इन दो महिलाओं के लिए न्याय की मांग की. उन्होंने ये भी मांग की कि राजनयिक को कोई छूट नहीं दी जानी चाहिए. गुडगांव पुलिस ने दोनों महिलाओं को सोमवार को छुडाया जिनसे राजनयिक और उनके मेहमानों ने बलात्कार किया.
गुडगांव पुलिस के एसीपी (अपराध) राजेश चेची ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच कर कल रात विदेश मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी. दूसरे चिकित्सकीय परीक्षण के कुछ घंटे बाद ही रिपोर्ट सौंपी गई जिसमें दोनों महिलाओं से बलात्कार और अप्राकृतिक यौनाचार की पुष्टि हुई.
सउदी दूतावास ने कल बयान जारी कर आरोपों को गलत करार दिया और कहा कि इसने सभी कूटनीतिक नियमों के खिलाफ जाकर पुलिस द्वारा राजनयिक के घर में घुसपैठ का विरोध किया है.भारत में सऊदी अरब के राजदूत सउद मोहम्मद अलस्ती ने दूतावास के कुछ अधिकारियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर विदेश मंत्रालय से विरोध जताया.

Next Article

Exit mobile version