अरविंद केजरीवाल ने कहा, पत्रकारों के लिए स्वतंत्र रूप से काम करना मुश्किल
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि आवाजों को दबाना जनतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. केजरीवाल ने यहां एक कार्टून पत्रिका का विमोचन करते हुए कहा कि आजकल जो माहौल है ऐसे में पत्रकारों के लिए स्वतंत्र रुप से कार्य करना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में कुछ कार्टूनिस्ट […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि आवाजों को दबाना जनतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. केजरीवाल ने यहां एक कार्टून पत्रिका का विमोचन करते हुए कहा कि आजकल जो माहौल है ऐसे में पत्रकारों के लिए स्वतंत्र रुप से कार्य करना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में कुछ कार्टूनिस्ट हैं जो अभी भी अपने काटरूनों के माध्यम से इस स्वतंत्रता को जीवित रखे हुए हैं.
पत्रिका के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी आवाजों को आवाज देना हम सबकी जिम्मेदारी है. तभी यह जनतंत्र बचा रहेगा.’’ कार्यक्रम में आए जानेमाने अभिनेता पीयूष मिश्र ने कहा कि वे ऐसे मुद्दों को इसलिए अपना समर्थन देते हैं ताकि जिंदगी में एक दिन भी ढंग से जीवित रह सकें. उन्होंने एफटीटीआई मसले से जुडी बातों को भी यहां साझा किया. ‘तीखी मिर्च’ दिल्ली से प्रकाशित एक द्विभाषी मासिक काटरून पत्रिका है. इसमें विभिन्न मुद्दों पर देश-विदेश के प्रमुख काटरूनों को स्थान दिया गया है.
पत्रिका की संपादिका आरती जैन ने कहा, ‘‘शंकर वीकली के बाद से देश में काटरून पत्रिकाओं की कमी महसूस की जा रही थी. क्षेत्रीय स्तर पर कुछ पत्रिकाएं प्रकाशित होती रही हैं लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर यह कमी बरकरार थी और यह पत्रिका उसी स्थान को भरने का काम करेगी.’’
इस अवसर पर जानेमाने कार्टूनिस्ट इरफान ने कहा कि वर्तमान में राजनीतिक तौर पर दबाव बढा है और इसलिए राजनीतिक काटरून की परंपरा समाप्त हो रही है. इस पत्रिका के माध्यम से उनका यह प्रयास रहेगा कि वह राजनीतिक काटरूनों को उनका उचित महत्व दिलवायें.