जम्मू-कश्मीर : हंदवाड़ा में मुठभेड़ जारी, दो जवान शहीद, चार आतंकी ढेर
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले केहंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में दो जवान के शहीद होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को भी मार गिराया है. बताया जा रहा है कि बीती रात इलाके के जंगल में आतंकियों के छुपे […]
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले केहंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में दो जवान के शहीद होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को भी मार गिराया है. बताया जा रहा है कि बीती रात इलाके के जंगल में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया.
एक सैन्य अधिकारी ने आज बताया कि यहां से 100 किलोमीटर दूर हंदवारा में जाचलदारा के लारीबल गांव में सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया जिसके बाद कल रात मुठभेड शुरू हुई. उन्होंने बताया कि जारी मुठभेड में अब तक दो आतंकवादी मारे हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. अधिकारी ने बताया कि इलाके में और आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली है जिसके मद्देनजर अभियान अब भी जारी है.
गौरतलब है कि 2 सितंबर को बारामूला में मुठभेड़ हुई जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था. यह मुठभेड़ राफियाबाद इलाके में हुआ था जिसके बाद तीन सितंबर को सेना ने हंदवाड़ा में चार आतंकियों को मार गिराया था.
Handwara encounter Update: Two Army jawans and two militants killed
— ANI (@ANI) September 11, 2015
आपको बता दें कि दिल्ली में बीएसएफ डीजी और पाक रेंजर्स के बीच बैठक चल रही है जिसका कुछ ज्यादा असर होता नहीं दिख रहा है क्योंकि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ और फायरिंग लगातार जारी है. इससे पूर्व गुरुवार को पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन किया गया जिसमें छोटे हथियारों से गोलीबारी की गयी. इस फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हो गया.