पाक रेंजर्स और बीएसएफ की दिल्ली में बात, जम्मू-कश्मीर में विश्वासघात
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के डीजी लेवल की बातचीत आज भी जारी रहेगी. पाकिस्तान जहां एक ओर दिल्ली में बात कर रहा है. वहीं जम्मू-कश्मीर में वह विश्वासघात कर रहा है. कल रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है जिसमें भारत के दो जवान शहीद हो गये हैं. […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के डीजी लेवल की बातचीत आज भी जारी रहेगी. पाकिस्तान जहां एक ओर दिल्ली में बात कर रहा है. वहीं जम्मू-कश्मीर में वह विश्वासघात कर रहा है. कल रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है जिसमें भारत के दो जवान शहीद हो गये हैं. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया है. इधर दिल्ली में पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ के डीजी लेवल की बातचीत का दूसरा दिन है. सूत्रों के मुताबिक, पहले दिन दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति बनी. शुक्रवार को यानी आज पाक रेंजर्स का प्रतिनिधि मंडल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेगा.
एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत गुरुवार को भारत और पाकिस्तान सीमा पर संघर्षविराम की स्थिति बहाल करने पर सहमत हो गये. साथ ही तमाम विवादित मसलों को हल करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता के दरवाजे खोलने पर भी सहमति बनी. उम्मीद की जा रही है कि बैठक में संघर्षविराम उल्लंघन, तस्करी और घुसपैठ को लेकर और वृहद चर्चा के साथ सीमा पर ड्रोन की गतिविधियों पर भी चर्चा हो सकती है. रूस के ऊफा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच हुई मुलाकात के दौरान तय एजेंडे के तहत हो रही इस वार्ता का कांग्रेस ने विरोध किया है. तीन दिन की भारत-पाक वार्ता में भारत 15 और पाकिस्तान 18 मुद्दों पर बात करेगा.
डीजीएमओ स्तर की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाक रेंजर्स का एक दल बुधवार को ही दिल्ली पहुंचा था. इनका स्वागत स्वयं बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल डीके पाठक ने किया. वार्ता में भारत का नेतृत्व बीएसएफ महानिदेशक डीके पाठक और पाकिस्तान का नेतृत्व पाकिस्तान रेंजर के महानिदेशक मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की कर रहे हैं.