रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी अब आकाशवाणी के माध्यम से जनता से अपने विचार साझा करेंगे और प्रत्येक माह रमन के गोठ (बातचीत) के माध्यम से जनता से रुबरु होंगे. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह अब हर महीने के दूसरे रविवार को सुबह 10.45 से 11 बजे तक आकाशवाणी के माध्यम से राज्य की जनता के साथ अपने विचारों को साझा करेंगे. वह इसकी शुरुआत रविवार 13 सितम्बर से करने जा रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि सिंह रमन के गोठ में छत्तीसगढ़ की सामाजिक-सांस्कृतिक और प्रशासनिक गतिविधियों तथा अपनी सरकार की विकास योजनाओं के बारे में वार्तालाप शैली में जनता को जानकारी देंगे. आम तौर पर राज्यों के मुख्यमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही प्रति वर्ष 15 अगस्त को आकाशवाणी और दूरदर्शन से जनता को सम्बोधित करते हैं.
सिंह संभवत: देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो अपने राज्य की जनता को रेडियो के माध्यम से हर महीने नियमित रुप से सम्बोधित करेंगे. उनका यह कार्यक्रम भेंटवार्ता पर आधारित होगा, जो राजधानी रायपुर सहित राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग ने आकाशवाणी के सहयोग से इसकी रुपरेखा बनाकर तैयारी शुरु कर दी है. राज्य की ढाई करोड़ से ज्यादा जनता के मुखिया के रुप में सिंह ने अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देने और उन योजनाओं के बारे में नागरिकों का फीड बैक लेने के लिए आकाशवाणी के माध्यम से जनता तक पहुंचने का निर्णय लिया है.
जनसम्पर्क विभाग के सचिव एवं आयुक्त गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि शासन और प्रशासन में अधिक से अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करना भी मुख्यमंत्री के इस नियमित रेडियो कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य होगा. मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए राजधानी से लेकर सभी जिलों में प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय कर दिया है.
राज्य के मुख्य सचिव विवेक ढांड ने पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण अधिक से अधिक संख्या में जनता को सुनाने के लिए ग्राम पंचायत भवनों, सांस्कृतिक भवनों, सामुदायिक भवनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रेडियो सेट (ट्रांजिस्टर) की व्यवस्था करने और स्थानीय लोगों और स्थानीय लोगों को वहां आमंत्रित करने के लिए कहा है. मुख्य सचिव ने दोनों विभागों को ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला स्तर पर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करवाने का भी निर्देश दिया है.