नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मक्का की ग्रैंड मस्जिद में क्रेन के गिरने के कारण लोगों के मारे जाने पर आज शोक व्यक्त किया. इस हादसे में कुछ भारतीय भी घायल हुए हैं. राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘मैं मक्का में क्रेन दुर्घटना के कारण मारे गये लोगों के परिजन के प्रति दिल से संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
उपराष्ट्रपति के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि अंसारी ने मक्का की ग्रैंड मस्जिद में हुई दुर्घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने घायलों और शोकसंतप्त परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए सभी प्रयास किये जाने की अपील की. अंसारी ने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं मक्का में क्रेन गिरने के कारण हुए हादसे में मारे गये लोगों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. मैं कामना करता हूं कि घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं.’ मक्का की ग्रैंड मस्जिद में निर्माण कार्य में लगी एक क्रेन के वार्षिक हज यात्रा से कुछ ही दिन पूर्व कल गिर जाने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गये.
इस हादसे में घायल हुए 80 लोगों में कम से कम नौ भारतीय हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कल ट्वीट किया, ‘जेद्दा में हमारा वाणिज्य दूतावास मक्का में हादसे के बाद स्थिति पर नजर रखे हुए है. हमें रिपोर्ट मिली हैं कि इस हादसे में नौ भारतीय भी घायल हुए हैं.’