21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू पीडित बच्चे की मौत मामले में दिल्ली सरकार ने दो अस्पतालों को जारी किया नोटिस

नयी दिल्ली : दिल्ली के लाडो सराय इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जिसमें एक दंपती ने अपने आठ साल के बच्चे की मौत के बाद आत्महत्या कर ली.पुत्र की डेंगू से मौत के बाद बच्चे के मां-पिता द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में दिल्ली सरकार ने उन अस्पतालों को […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के लाडो सराय इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जिसमें एक दंपती ने अपने आठ साल के बच्चे की मौत के बाद आत्महत्या कर ली.पुत्र की डेंगू से मौत के बाद बच्चे के मां-पिता द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में दिल्ली सरकार ने उन अस्पतालों को नोटिस जारी करने की बात कही है, जिन्होंने बच्चे को अस्पताल में भर्ती लेने से इनकार कर दिया था. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया से कहा है कि इस मामले में मैक्स साकेत व मूलचंद अस्पताल को नोटिस जारी किया जायेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि बच्चे की मौत और उसके बाद मां-बाप के द्वारा आत्महत्या किया बहुद ही दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में दिल्ली सरकार से रिपोर्ट तलब की है और घटना का पूरा ब्योरा मांगा है.

…over report of death of child due to dengue after he was denied admission.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओडिशा का यह दंपती दो माह पहले ही दिल्ली में रहने के लिए आया था. पति प्राइवेट सेक्टर में काम करता था और पत्नी गृहिणी थी. इनके आठ साल के बच्चे को डेंगू हो गया था. जिसे उचित उपचार समय पर नहीं मिल पाया. दंपती ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसे अस्पताल में समय से जगह नहीं मिली. बाद में बच्चे को बत्रा अस्पताल में भरती कराया गया था, लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका.

बच्चे की मौत के बाद उसकी मां सदमे में आ गयी और वह काफी दुखी थी. पड़ोसियों ने बताया कि महिला काफी दुखी थी, उसे उसके पति ने समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे दोनों सदमे में थे. जिस दिन इस दंपती ने आत्महत्या की, उस दिन दोनों घर से यह बताकर गये कि वे दोनों घूमने जा रहे हैं, देर रात तक जब नहीं लौटे, तो उन्हें ढूंढ़ा गया. तब उनदोनों का शव घर के पीछे सि्थत सरकारी स्कूल से बरामद किया गया. इस दंपती ने अपने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. छत सेसूसाइडनोट भी बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें