मोदी लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन किसान को भूल जाते हैं : राहुल

नयी दिल्ली : कांग्रेस द्वारा अपने भूमि विधेयक आंदोलन को लेकर प्रस्तावित विजय रैली से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन किसानों और मजदूरों को भूल जाते हैं जो कि इसकी बुनियाद हैं. राहुल गांधी ने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 4:53 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस द्वारा अपने भूमि विधेयक आंदोलन को लेकर प्रस्तावित विजय रैली से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन किसानों और मजदूरों को भूल जाते हैं जो कि इसकी बुनियाद हैं. राहुल गांधी ने यहां दस जनपथ पर उत्तर भारत के किसानों के एक समुह से मुलाकात करते हुए कहा, मोदी लोकतंत्र के बारे में बात करते हैं लेकिन वह हमारे किसानों और मजदूरों के बारे में बात नहीं करते जो इस लोकतंत्र को चलाते हैं. वह उन्हें भूल जाते हैं.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थीं. विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस के भारी विरोध को देखते हुए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को फिर से जारी नहीं करने के सरकार के फैसले को किसानों की जीत बताते हुए युवा कांग्रेस ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. राहुल गांधी ने कहा, यह कांग्रेस की जीत है. लेकिन यह किसानों की भी जीत है.

जबकि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से करीब चार सौ किसानों ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मुलाकात कर इस मुद्दे पर अपनी एकजुटता जाहिर की. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने यहां 20 सितंबर को रामलीला मैदान में किसान मजदूर सम्मान रैली आयोजित कर रही है.

Next Article

Exit mobile version