नारायण साई की तलाश में गुजरात पुलिस दिल्ली पहुंची
नयी दिल्ली : दो बहनों द्वारा आसाराम और उनके पुत्र के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले में नारायण साई की खोज के लिए गुजरात पुलिस दिल्ली पहुंच गयी है. दिल्ली में आसाराम के आश्रम की तलाशी भी ले रही है. तलाशी में दिल्ली पुलिस भी गुजरात पुलिस की मदद कर रही है. कल नारायणसाईकी […]
नयी दिल्ली : दो बहनों द्वारा आसाराम और उनके पुत्र के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले में नारायण साई की खोज के लिए गुजरात पुलिस दिल्ली पहुंच गयी है. दिल्ली में आसाराम के आश्रम की तलाशी भी ले रही है. तलाशी में दिल्ली पुलिस भी गुजरात पुलिस की मदद कर रही है. कल नारायणसाईकी अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई स्थगित हो गयी. और याचिका पर अगली सुनवाई की तारीख 17 अक्तूबर निर्धारित की है.
गौरतलब हो कि साई के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज है. वह 11 दिनों से फरार चल रहे हैं. सूरत पुलिस में हाल में दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साई के खिलाफ बलात्कार, यौन उत्पीड़न, अवैध रुप से कैद करने और अन्य आरोप लगाए थे.
छोटी बहन ने साई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसने साई पर 2002 और 2005 के बीच बार-बार उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. साई के पता-ठिकाने का पता नहीं है. आसाराम और साई दोनों ने गुजरात उच्च न्यायलय में याचिका दायर की थी जिसमें उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों को निरस्त करने की मांग की गई थी.