11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विस चुनाव : BJP बिहार चुनाव कमेटी की बैठक जारी

नयी दिल्ली/पटना :एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर घमासान के बीच आज ‘हम’ पार्टी की बैठक हुई जिसके बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है. वहीं भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमारे बीच बातचीत […]

नयी दिल्ली/पटना :एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर घमासान के बीच आज ‘हम’ पार्टी की बैठक हुई जिसके बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है. वहीं भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमारे बीच बातचीत चल रही है. सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में कोई विवाद नहीं है.इधर, भाजपा बिहार चुनाव समिति की बैठक पटना में शुरू हो चुकी है. इस बैठक में नंदकिशोर यादव, सुशील मोदी ,मंगल पांडे ,राम कृपाल यादव, सीपी ठाकुर और शहनवाज हुसैन मौजूद हैं.

आपको बता दें कि पहले खबर आई थी कि एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले से मांझी नाराज हैं जिसके बाद आज’हम’पार्टी नेताओं की बैठक दिल्ली स्थित बिहार निवास में बैठक हुई. बैठक के बाद जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. बैठक के बाद मांझी केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के आवास की ओर रवाना हुए.

भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी से कोई नाराजगी नहीं है. एनडीए एक है, सही समय पर सीटों का बंटवारा हो जायेगा.वहीं, आज इस मामले को लेकर मांझी पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. सूत्रों की माने तो हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी लोजपा प्रमुख के साथ भाजपा की नजदीकियों से नाराज चल रहे हैं. एक खबर मीडिया में काफी चल रही है जिसमें पासवान भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं.

खबर है कि अमित शाह ने खुद मांझी को फोन किया और मिलने को कहा है. शनिवार को भी दिन भर बैठकों का दौर जारी रहा जिसका मुख्‍य बिंदू मांझी ही रहे. शनिवार देर शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ भी मांझी ने मुलाकात कर इस संबंध में चर्चा की. हालांकि बात नहीं बनी. अमित शाह से मुलाकात के बाद बाहर निकलने के साथ ही पत्रकारों के सवाल का देते हुए मांझी ने कहा कि सीट शेयरिंग पर अभी सहमति नहीं बनी है. रविवार सुबह एक बार फिर अमित शाह से उनकी मुलाकात संभव है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे रविवार दोपहर बारह बजे दिल्ली से बिहार के लिये रवाना हो जायेंगे.

उधर, अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि कोई नाराज नहीं है. सब कुछ ठीक-ठाक है. समय आने पर सब ठीक हो जायेगा. गौर हो कि शनिवार शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से प्रेसवार्ता कर एनडीए में सीट शेयरिंग का औपचारिक एलान किया जाना था. मांझी के इस बयान से साफ है कि एनडीए में सीट बंटवारे पर अब तक सहमति नहीं बनी पायी है और इसके लिये थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि सब ठीक है और कहीं कोई नाराज नहीं है. जानकारी के मुताबिक भाजपा की ओर से उनकी पार्टी को 15 सीटें दिये जाने की बात की जा रही है. जबकि सुप्रीमो रामविलास पासवान ने मांझी के 9 उम्मीदवारों पर ऐतराज जताया, जिससे विवाद पैदा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें