कुंभ मेले का दूसरा शाही स्नान शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कुंभ मेले में दूसरा शाही स्नान आज रविवार को शुरू हो चुका है. इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी. दूसरे शाही स्नान के लिए सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा पहुंचा. इसके बाद जब तट पर निमोंही अखाड़ा पहुंचा तो भीड़ बेकाबू हो गयी औऱ खूब धक्का मुक्की हुई. हालांकि इस धक्का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2015 11:10 AM

कुंभ मेले में दूसरा शाही स्नान आज रविवार को शुरू हो चुका है. इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी. दूसरे शाही स्नान के लिए सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा पहुंचा. इसके बाद जब तट पर निमोंही अखाड़ा पहुंचा तो भीड़ बेकाबू हो गयी औऱ खूब धक्का मुक्की हुई. हालांकि इस धक्का मुक्की में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

भक्तों के शाही स्नान का समय 11 बजे के बाद का है इसके बाद ही भक्त स्नान कर सकेंगे. त्र्यंबकेश्वर में गोदवारी के लगभग 80 लाख भक्त मौजूद हैं. इस संख्या में विदेशी भक्तों को भी शामिल किया गया है. तीसरा शाही स्नान 18 सितंबर से होगा यह कुंभ मेला 25 सितंबर तक चलेगा.

कुंभ मेले में आने वाले भक्तों की संख्या के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है. भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों को तट पर तैनात किया गया है. शाही स्नान से पहले तपोभवन से रामकुंड तक शाही यात्रा निकली इसमें भी भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इस बीच इन दोनों स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रैपिड एक्शन फोर्स, क्विक रेस्पॅान्स टीम और राज्य रिजर्व पुलिस फोर्स के प्लाटून तैनात किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version