नयी दिल्ली : विदेश में रह रहे भारतीयों (एक्सपैट्स) के लिए नई दिल्ली सबसे महंगा शहर है. हालांकि, वैश्विक सूची में दिल्ली 174वें स्थान पर है. ईसीए इंटरनेशनल के ‘जीवनयापन की लागत’ सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. एक साल पहले की तुलना में मूल्यवृद्धि की रफ्तार धीमी रहने के बावजूद विदेश में रह रहे भारतीयों के लिए महंगे गंतव्यों में भारतीय शहर सूची में आगे बढे हैं.
नई दिल्ली इस सूची में छह पायदान चढकर क्षेत्रीय सूची में 41वें स्थान पर पहुंच गया है. वैश्विक स्तर पर विदेश में रह रहे भारतीयों के लिए दिल्ली 174वां सबसे महंगा शहर है. पिछले साल वह इस सूची में 208 वें नंबर पर था. मुंबई क्षेत्रीय स्तर पर इस सूची में 48वें स्थान पर है, वहीं वैश्विक सूची में यह 225 से 197वें स्थान पर पहुंच गया है. सूची में शामिल अन्य भारतीय शहरों में पुणे की क्षेत्रीय रैकिंग 51 है, जबकि वैश्विक सूची में यह 209 वें स्थान पर है.
चेन्नइ क्षेत्रीय सूची में 52 और वैश्विक सूची में 2014वें स्थान, बेंगलुर क्षेत्रीय सूची में 54 और वैश्विक सूची में 220, कोलकाता क्षेत्रीय सूची में 55वें और वैश्विक सूची में 226 वें और हैदराबाद क्षेत्रीय सूची में 56वें और वैश्विक स्तर पर 227 वें स्थान पर है.