श्रीनगर : कश्मीर घाटी में पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन के आयोजन स्थल के नजदीक सुरक्षा बलों और युवकों के बीच आज संघर्ष हो गया. पुलिस ने बताया कि शहर के हजरतबल इलाके में आयोजन स्थल के नजदीक युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सुरक्षा बलों पर पथराव कर दिया.
पुलिस ने बताया कि हजरतबल क्रासिंग पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोडे. उन्होंने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अंतरराष्ट्रीय मैराथन के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की और झंडे फहराये. इन्होंने भारत विरोधी नारे भी लगाए.
हजरतबल में कश्मीर विश्वविद्यालय से सुबह में 21 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन को झंडी दिखा कर रवाना किया गया. यह मैराथन डल झील के साथ साथ फोरशोर रोड से होकर गुजरने वाली थी. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के भी इस समारोह में भाग लेने का कार्यक्रम था. परिस्थिति को देखते हुये बाद में उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया.
समारोह में 15 अंतरराष्ट्रीय एथलीट भाग लेने वाले थे और इस कार्यक्रम के लिए 15,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाया था.