17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बलों से कहा संवेदनशील सूचनाएं फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर साझा नहीं करें

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को अपने जवानों से संवेदनशील सूचनाओं और तस्वीरों को व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर साझा करने से बचने को कहा है. अर्द्धसैनिक बलों के कुछ जवानों को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अपने अड्डों से कुछ सक्रिय मानवरहित […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को अपने जवानों से संवेदनशील सूचनाओं और तस्वीरों को व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर साझा करने से बचने को कहा है.

अर्द्धसैनिक बलों के कुछ जवानों को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में अपने अड्डों से कुछ सक्रिय मानवरहित विमान :यूएवी: की तस्वीरें साझा करते पाया गया था, जिसके बाद मंत्रालय की ओर से यह ताजा निर्देश दिया गया. गुणवत्तापूर्ण नक्सल विरोधी अभियानों को शुरु करने के लिए हाल में सुरक्षा बलों की सहायता के मद्देनजर राज्य में यूएवी के बेडे और राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) की अन्य साजो सामान का बड़ा हिस्सा भेजा गया है.

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इसकी पहचान कर गृहमंत्रालय को इसकी सूचना दी, जिसने जवानों और कमांडरों को जमीनी तौर पर गैरजिम्मेदाराना रुप से सुरक्षा भंग करने के लिए आडे हाथ लिया. सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी और असम राइफल्स जैसे सभी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को भेजे गए एक कडे निर्देश में मंत्रालय ने उनसे संवदेनशील बनने और अपने कर्मियों को यह निर्देश देने को कहा है कि वे व्हाट्सएप्प, फेसबुक, चैट ग्रुप और अन्य किसी भी जन संचार के साधन प संवेदनशील सूचनाएं साझा नहीं करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें