बैन के विरोध में भाजपा नेता देंगे ”बीफ पार्टी ”
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में बीफ बैन के विरोध में भाजपा के एक नेता ने बीफ पार्टी का आयोजन किया है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्यभर में बीफ पर बैन लगाने का आदेश दिया गया था. भाजपा नेता खुर्शीद अहमद मलिक ने अदालत के इस आदेश को चैलेंज […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में बीफ बैन के विरोध में भाजपा के एक नेता ने बीफ पार्टी का आयोजन किया है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्यभर में बीफ पर बैन लगाने का आदेश दिया गया था.
भाजपा नेता खुर्शीद अहमद मलिक ने अदालत के इस आदेश को चैलेंज भी किया है. खुर्शीद अहमद ने कहा कि इस रविवार को वो एक पार्टी का आयोजन करने जा रहे है जिसमें हिंदुओं के लिए शाकाहारी और मुसलिमों के लिए बीफ पार्टी का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस पार्टी से हिन्दु-मुसलिम में सहिष्णुता का संदेश जायेगा. उन्होंने कहा राजनीति से इतर में मुसलिम भी हूं और मैं धार्मिक विश्वास से कोई समझौता नहीं करूंगा.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट में बीफ बैन को लेकर दिये गये आदेश के बाद माहौल गरमा गया था. कश्मीर घाटी के अलगाववादी नेता ने इस फैसले का विरोध किया था. इसके विरोध में राज्यभर में बंद की घोषणा भी की गयी थी.