22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाबुआ विस्फोट को लेकर कांग्रेस ने चौहान पर निशाना साधा

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आरोप लगाया कि झाबुआ में जबर्दस्त विस्फोट इसलिए हुआ क्योंकि एक स्थानीय भाजपा नेता को नियमों के खिलाफ व्यस्त इलाके में विस्फोटकों का भंडारण करने की अनुमति दी गई. पार्टी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर शक्ति का पूरी तरह दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अपराधियों के […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आरोप लगाया कि झाबुआ में जबर्दस्त विस्फोट इसलिए हुआ क्योंकि एक स्थानीय भाजपा नेता को नियमों के खिलाफ व्यस्त इलाके में विस्फोटकों का भंडारण करने की अनुमति दी गई. पार्टी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर शक्ति का पूरी तरह दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने क्या कार्रवाई की यह पूछते हुए कांग्रेस ने व्यापमं घोटाले का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश अनेक हत्याओं और अनेक मौतों का राज्य बन गया है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, झाबुआ में तकरीबन 100 मौतों को लेकर अपना गुस्सा, हताशा और गहरी निराशा को जाहिर करने के लिए हमारे पास पर्याप्त कठोर शब्द नहीं हैं.

उन्होंने कहा, ऐसा कैसे हुआ. भाजपा के व्यापार मंडल (व्यापारियों के निकाय) के जिला प्रमुख व्यस्त शहर के बीच में विस्फोटक फैक्टरी चला रहे हैं. अगर वो भाजपा नेता नहीं होते तो क्या स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी होती.

उन्होंने कहा कि व्यापमं घोटाले में मौतों की अनदेखी करने के बाद चौहान के शासनकाल में तकरीबन 100 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने चौहान से इस तरह के मामलों में कथित राजनैतिक संरक्षण बंद करने की मांग की. राज्य पुलिस ने राजेंद्र कासव के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक इमारत में खनन कार्य के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक का भंडारण करने को लेकर गिरफ्तार करने के लिए तलाश अभियान चल रहा है. पेटलावाद शहर में हुए विस्फोट में 89 लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह आपराधिक लापरवाही का मामला है और चौहान की ओर से की जाने वाली कार्रवाई उनके शासन की परीक्षा होगी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, झाबुआ में विस्फोट आपराधिक लापरवाही की वजह से निर्दोष लोगों की हत्या की सर्वाधिक जघन्य घटना है.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, क्या शिवराज चौहान जागेंगे और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज करने का आदेश देंगे और उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराएंगे या संदिग्ध को बचाएंगे क्योंकि वह कथित तौर पर भाजपा का पदाधिकारी है. वहां शासन की परीक्षा है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अरुण यादव ने ट्विटर पर कहा, जिस मकान में विस्फोटक रखे गए थे वह स्थानीय भाजपा नेता का है. इसलिए कोई गुस्सा नहीं है. वह व्यक्ति फरार है और अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कोई सिलिंडर विस्फोट नहीं हुआ था. यह गोदाम में ही हुआ जहां विस्फोटक रखे गए थे.

प्रशासन ने विस्फोटकों के भंडारण संबंधी कठोर कानूनों में इसलिए ढील दी क्योंकि आरोपी भाजपा का नेता है. शर्मनाक. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया, मुख्य आरोपी भाजपा नेता राजेंद्र कासव ने किराए पर ली गई जगह का इस्तेमाल अवैध तरीके से विस्फोटकों का भंडारण करने के लिए किया. उसने बीजों के भंडारण के नाम पर इसे लिया था. सिंघवी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि उन्होंने इस मामले में क्या कार्रवाई की.

उन्होंने कहा, प्रशासन के खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की, जिसने इसकी अनुमति दी. आपने अपने व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष के खिलाफ क्या कार्रवाई की है. क्या यह राजनैतिक शक्ति का पूरी तरह दुरुपयोग नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें