आपातकालीन स्थिति में उतारा गया हेलीकॉप्टर
रामेश्वरम : तकनीकी गड़बड़ी के कारण भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर को आज सुबह तमिलनाडु के धनुषकोडी में आपातकालीन स्थिति में उतारा गया. इस हेलीकॉप्टर में तीन जवान सवार थे.सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार तीनों जवान उचिपुली में आईएनएस परंदु से संबंधित हैं. तीनों जवान सुरक्षित हैं.तमिलनाडु और पुडुचेरी में नौसेना के प्रभारी […]
रामेश्वरम : तकनीकी गड़बड़ी के कारण भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर को आज सुबह तमिलनाडु के धनुषकोडी में आपातकालीन स्थिति में उतारा गया. इस हेलीकॉप्टर में तीन जवान सवार थे.सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार तीनों जवान उचिपुली में आईएनएस परंदु से संबंधित हैं. तीनों जवान सुरक्षित हैं.तमिलनाडु और पुडुचेरी में नौसेना के प्रभारी अधिकारी कई बार कोशिश करने के बावजूद घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके.