मनसे कार्यकर्ताओं ने जैन सोसायटी के बाहर मांसाहार फुड स्टॉल लगाया
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने पर्युषण त्यौहार के दौरान मांस की बिक्री पर पाबंदी के खिलाफ विरोधस्वरुप यहां जैनबहुल एक हाउसिंग सोसायटी के बाहर आज मासांहार फुड स्टॉल लगाया. उपनगरीय क्षेत्र विर्ले के जैन हाउसिंग सोसायटी के बाहर मनसे कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और सार्वजनिक रुप से मुर्गे का मांस खाया.उन्होंने […]
मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने पर्युषण त्यौहार के दौरान मांस की बिक्री पर पाबंदी के खिलाफ विरोधस्वरुप यहां जैनबहुल एक हाउसिंग सोसायटी के बाहर आज मासांहार फुड स्टॉल लगाया.
उपनगरीय क्षेत्र विर्ले के जैन हाउसिंग सोसायटी के बाहर मनसे कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और सार्वजनिक रुप से मुर्गे का मांस खाया.उन्होंने बैनर भी प्रदर्शित किए जिन पर लिखा था, यहां हम मांसाहार करते हैं. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जैन राज्य की नीतियां तय नहीं कर सकते तथा उन्होंने उन लोगों के प्रति अपनी पार्टी का समर्थन व्यक्त किया जो राज्य में मांस बेचने को इच्छुक हैं.
इस बीच जैन साधुओं ने आज उपनगरीय बांद्रा इलाके में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके निवास पर भेंट की.कल जैनियों ने मांस पर प्रतिबंध के मुद्दे के राजनीतिकरण के खिलाफ मीरा-भयंदर में दो घंटे का उपवास रखा और मंत्रोच्चार किया था.भवन जिनालय जैन मंदिर के बाहर करीब 700 जैन धर्मावलंबी एकत्र हुए थे जहां मंदिर के पुजारी आचार्य सागरचंद्र सागर सुरिश्वर ने मंत्रोच्चार एवं प्रार्थना की अगुवाई की.
कई जैनियों ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में जैनियों को अन्य समुदायों पर शाकाहार नहीं थोपने की चेतावनी देते हुए की गयी टिप्पणी पर ऐतराज किया.मीरा भयंदर नगर निगम ने क्षेत्र में मांस की बिक्री पर आठ दिनों के लिए रोक लगा दी है. सत्तारुढ भाजपा ने यह प्रस्ताव पेश किया था. जनाक्रोश और राजनीतिक दबाव के बाद यह रोक घटाकर दो दिन कर दी गयी