सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए प्रभु ने 15 को आपात बैठक बुलाई
नयी दिल्ली : पिछले कुछ दिनों में हुईं ट्रेन दुर्घटनाओं पर गंभीर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को यहां रेलवे के सभी 17 जोन के महाप्रबंधकों की आपात बैठक बुलाई है. सूत्रों ने आज बताया कि बैठक में रेल यात्रा को यात्रियों के लिहाज […]
नयी दिल्ली : पिछले कुछ दिनों में हुईं ट्रेन दुर्घटनाओं पर गंभीर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को यहां रेलवे के सभी 17 जोन के महाप्रबंधकों की आपात बैठक बुलाई है.
सूत्रों ने आज बताया कि बैठक में रेल यात्रा को यात्रियों के लिहाज से अधिक सुरक्षित बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा करने और रणनीति लागू करने पर विचार-विमर्श किया जा सकता है. उन्होंने कहा, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पिछले कुछ दिनों में घटी ट्रेन दुर्घटनाओं पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने सुरक्षा संबंधी मुद्दों की समीक्षा के लिए 15 सितंबर को 17 रेलवे जोन के सभी महाप्रबंधकों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के अनुसार बैठक को प्रभु, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और पूरा रेलवे बोर्ड संबोधित करेगा.