भाजपा ने कहा,कोयला घोटाले की जिम्मेदारी लें पीएम

नयी दिल्ली: भाजपा ने पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख की टिप्पणी के बाद आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए आश्चर्य जताया कि कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए अंतिम मंजूरी देने वाला कोई व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से कैसे बच सकता है. पारेख ने कहा था कि कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री का नाम ‘‘साजिशकर्ता’’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 1:20 PM

नयी दिल्ली: भाजपा ने पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख की टिप्पणी के बाद आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए आश्चर्य जताया कि कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए अंतिम मंजूरी देने वाला कोई व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से कैसे बच सकता है. पारेख ने कहा था कि कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री का नाम ‘‘साजिशकर्ता’’ के रुप में लिया जाना चाहिए.

भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘‘पारेख के लिए बोलने का समय आ गया है. उन्होंने कम बोला है, उन्हें अब साफ- साफ कहना चाहिए, सार्वजनिक तौर पर बयान देने चाहिए कि उस समय (जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोयला मंत्रालय के प्रभारी थे) कितनी फाइलें निपटाई गईं.’’उन्होंने कहा, ‘‘..किस तरह कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय से प्रधानमंत्री कार्यालय में चिट प्राप्त हुईं और प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए वे निर्देश कोयला मंत्रालय को दिए.’’

Next Article

Exit mobile version