श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना ने एक हफ्ते से कम समय में नौंवा संघर्षविराम करते हुए जम्मू कश्मीर के उरी सेकटर में नियंत्रण रेखा के पास ‘बिना उकसावे ‘ के गोलाबारी की है. रक्षा सूत्रों ने आज बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने कल शाम करीब सात बजे उरी सेक्टर के कमालकोट इलाके में भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी शुरु की.
गोलाबारी करीब एक घंटे तक जारी रही जिसका भारतीय पक्ष ने जवाब दिया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुंछ में नियंत्रण रेखा से लगी बालाकोट सब-सेक्टर में भारतीय अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में सेना के एक जवान के मारे जाने के कुछ घंटे बाद यह संघर्षविराम हुआ.
इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने हमीरपुर में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाकों तथा पुंछ जिले के भीमभेर गली (गली) सब.सेक्टर में छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी के अलावा के अलावा मोर्टारों से गोले दागे.जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास इस साल संघर्षविराम की घटनायें बढ़ी हैं.