पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में भारतीय चौकियों को फिर बनाया निशाना
जम्मू : संघर्षविराम का फिर से उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा से सटे भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार शाम में पुंछ के बालाकोट सेक्टर में छह बज कर 45 मिनट से सात बजकर […]
जम्मू : संघर्षविराम का फिर से उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में नियंत्रण रेखा से सटे भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सोमवार शाम में पुंछ के बालाकोट सेक्टर में छह बज कर 45 मिनट से सात बजकर 45 मिनट तक संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने 82 एमएम के मोर्टार गोलों का इस्तेमाल किया और भारतीय सेना ने भी उसी क्षमता के साथ प्रभावी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. मोर्टार गोला नहीं दागने के वचन के महज 24 घंटे बाद ही पाकिस्तानी सैनिकों ने कल जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मोर्टार बम दागा था जिसमें बीएसएफ के एक अधिकारी की मौत हो गयी थी.