उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की कंबोडिया, लाओस की यात्रा आज से शुरु

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की कंबोडिया और लाओस की यात्रा आज से शुरु हो रही है जहां वह इन देशों के नेतृत्व से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने और भारत के आसियान देशों के साथ गठजोड को आगे बढाने के अलावा द्विपक्षीय कारोबार और निवेश को गति प्रदान करने के बारे में भी चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 12:54 PM

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की कंबोडिया और लाओस की यात्रा आज से शुरु हो रही है जहां वह इन देशों के नेतृत्व से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने और भारत के आसियान देशों के साथ गठजोड को आगे बढाने के अलावा द्विपक्षीय कारोबार और निवेश को गति प्रदान करने के बारे में भी चर्चा करेंगे जो अभी ‘क्षमता से कम’ है.

अंसारी आज सुबह कंबोडिया की राजधानी नामपेन्ह के लिए रवाना हुए जहां उनके बातचीत के एजेंडे में सबसे उपर व्यापार, निवेश, पर्यटन और सांस्कृतिक संबंध हैं. अंसारी इसके बाद लाओस जायेंगे जो किसी भारतीय उपराष्ट्रपति की पहली लाओस यात्रा होगी. अंसारी की चार दिवसीय यात्रा की जानकारी देते हुए कल सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘ कंबोडिया और लाओस दो बढती हुई महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाएं हैं जो आसियान क्षेत्र में हमारे टिकाउ संबंधों की निश्चित तौर पर पुष्टि करते हैं और जो हमारे एक्ट ईस्ट पालिसी का हिस्सा है.”

Next Article

Exit mobile version